अमरोहा : बुखार ने बरपाया कहर, छात्रा समेत तीन लोगों की मौत... स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा ध्यान

तहसील क्षेत्र में बुखार से हुई 10 लोगों की मौत से दहशत में लोग, अभी तक बुखार से तप रहे तमाम लोग, झोलाछापों से इलाज कराने की मजबूरी, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या

अमरोहा : बुखार ने बरपाया कहर, छात्रा समेत तीन लोगों की मौत... स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा ध्यान

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र में बुखार जमकर कहर बरपा रहा है। सोमवार को भी क्षेत्र के तीन गांवों में छात्रा समेत तीन लोगों की बुखार से मौत हो गई। अब तक बुखार से करीब 10 लोगों की मौतें हो चुकी है। तमाम लोग अभी भी बुखार से तप रहे हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इसके चलते लोग झोलाछापों से इलाज कराने को मजबूर हैं। अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार मौतों से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है।

गांव अल्लीपुर खादर निवासी सतीश कुमार की पत्नी 40 वर्षीया सुनीता की बुखार के चलते मौत हो गई। उसे चार दिन से बुखार था। परिजन सुनीता का इलाज गांव के चिकित्सक से करा रहे थे। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर सोमवार की सुबह तीन बजे परिजन सुनीता को मेरठ ले जा रहे थे। मगर रास्ते में उसकी मौत हो गई। सुनीता तीन बेटे व एक बेटी को रोते-बिलखते  छोड़ गई है। उधर क्षेत्र के गांव लुहारी भूड़ निवासी नैन सिंह की 17 वर्षीया पुत्री सुरभि क्षेत्र के इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। उसे छह दिन से बुखार आ रहा था। परिजन उसका उपचार नगर के निजी चिकित्सक के यहां करा रहे थे। हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन रविवार को उसे मेरठ ले गए। जहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह सुरभि की मौत हो गई। मृतका तीन बहन-भाइयों में सबसे बड़ी थी।

इसके अलावा क्षेत्र के गांव नगलिया निवासी 35 वर्षीय विष्णु चार दिन से बुखार से पीड़ित था। उनका उपचार भी नगर के निजी चिकित्सक के यहां कराया जा रहा था। सोमवार की सुबह वह परिजनों के साथ दवाई लेने आया था। डाक्टर के पास पहुंचने से पहले उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक विष्णु अपने पीछे दो बेटे व एक बेटी छोड़ गया है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। तहसील क्षेत्र में बुखार इस कदर कहर बरपा रहा है कि प्रत्येक परिवार में एक न एक व्यक्ति बुखार से पीड़ित है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। बुखार से मौतों का सिलसिला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। तहसील क्षेत्र में अब तक बुखार से लगभग 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

गजरौला में बुखार से एक और महिला की मौत
गजरौला। नगर में बुखार से एक और महिला की मौत हो गई। इसके बाद बुखार से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। बुखार से लगातार हो रही मौतों से लोगों में दहशत व्याप्त है। बुखार से पीड़ित मरीजों से निजी अस्पताल फुल हैं। सीएचसी में भी रोजाना 200 से अधिक बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं।

बुखार से मरने वालों का सिलसिला अभी थमा नहीं है। रविवार को खाद गुर्जर गांव में महिला व बुजुर्ग की बुखार से मौत हुई थी। रेलवे स्टेशन रोड बुध बाजार मोहल्ला निवासी भोजराम की पत्नी लज्जा को कई दिन से तेज बुखार था। सोमवार की सुबह उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। बुखार के साथ पेट में भी दर्द होने लगा। इस पर परिवार वाले उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्साधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: पालिका अध्यक्ष ने भाजपा जिला अध्यक्ष का माला पहनाकर किया स्वागत, राधा-कृष्ण मूर्ति की भेंट