बहराइच: पीएम आवास योजना में लगा धन उगाही का आरोप, जांच करने पहुंची सीडीओ

मोतीपुर/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत चहलवा में प्रधानमंत्री आवास योजना जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर रही। मोतीपुर तहसील के ग्राम पंचायत चहलवा में आवास में वसूली की जांच के लिए शुक्रवार शाम को ही सीडीओ पहुंच गई। सीडीओ ने सबसे पहले कार्यक्रम स्थल के निकट बिहारीपुरवा मजरे का भ्रमण किया।
उन्होंने आवास लाभार्थियों सहित कई महिलाओं के संग संवाद किया और उनसे आवास संबंधी जानकारी भी ली। सीडीओ ने पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तथा बिचौलियों और दलालों को आवास योजना में कोई भी पैसा न देने की बात कही। जनजागरुकता कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान कुछ ग्रामीणों की ओर से आवास योजना में लाभार्थियों से धन उगाही किये जाने की शिकायत की गयी। जिस पर कड़ा रुख दिखाते हुये सीडीओ ने जांच के आदेश दिये तथा जांच में दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की बात कही। कार्यक्रम में उठे धनउगाही के आरोप पर चहलवा प्रधान प्रीतम निषाद ने कहा कि लगाये जा रहे आरोप फर्जी व बेबुनियाद है।
आवास आवंटन के लिए किसी से कोई धन नही लिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव की ओर से कुछ पात्रों के आवास काट दिये गये थे, जिसको लेकर जिलाधिकारी से मिल जांच कराने की मांग की गयी थी। यदि धन उगाही हुई होती तो मैं अपने गांव में जांच कराने की मांग क्यों करता।
प्रधान का कहना है कि सचिव की शिकायत करने के कारण ही कुछ लोग षड्यंत्र के तहत मुझ पर आरोप लगा रहे है। ग्राम सचिव पंकज सिंह ने कहा कि प्रधान जिन व्यक्तियों को पात्र बता रहे है, वह सभी व्यक्ति पूर्व में वन ग्राम रहे गांवो के निवासी है। जिनका नाम पहले के सचिव व एडीओ ने लिखित कार्यवाही कर सूचीबद्ध किया था। मेरी ओर से सिर्फ जाबकार्ड मैपिंग न हो पाने वाले ग्रामीणो को ही चिह्नित किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी की ओर से विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान जो भी शिकायत सामने आयी हैं उसका तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है। टीम में पीडी राजकुमार, खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह के साथ क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी पंकज सिंह, विजय वर्मा, सुशील कुमार सिंह, नौशाद समेत पूर्व प्रधान बड़खड़िया प्रमोद आर्या, गीता प्रसाद, भानमती समेत सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणो को समझाया गया आवास का नक्शा
विकासखंड मिहींपुरवा के चहलवा गांव में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना जन जागरूकता कार्यक्रम में पहुंची सीडीओ ग्रामीणो को आवास योजना का शतप्रतिशत लाभ दिलाने हेतु सजग दिखीं। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद आवास योजना के पात्र व्यक्तियों को आवास निर्माण कराने की तकनीकि जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम में उच्च अधिकारियों के समक्ष अवर अभियंता की ओर से लाभार्थियों को आवास का ले आउट समझाया गया। प्रधानमंत्री आवास के कमरे, किचन व शौचालय के नक्शे को अलग अलग बना कर पात्रों को बताया गया जिससे सभी पात्र आवास योजना में मिले धन से सुगमता पूर्वक अपना मकान बनवा सकें।
ग्राम सचिवालय पर अंकित होंगे आवास लाभार्थियों की सूची
प्रधानमंत्री आवास योजना जन जागरूकता कार्यक्रम में पहुंची सीडीओ राम्या आर ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव में जो व्यक्तियों का नाम आवास सूची में सम्मिलित हैं, लेकिन इस बार उनको आवास नही मिल सका है।
बाद में उन्हें आवास दिया जाना है, ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों के नाम ग्राम पंचायत सचिवालय पर तत्काल अंकित करा दिया जाये। जिससे सभी पात्र व्यक्तियों को उनके नाम के बारे में जानकारी मिलती रहे। सीडीओ के निर्देश के तुरंत बाद बीडीओ मिहींपुरवा ने समस्त ग्राम सचिव को अपने अपने ग्राम सचिवालय में तत्काल अवशेष पात्रों के नाम अंकित कराने को कहा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: जालसाजों ने आठ लोगों के खाते से निकाले 7.77 लाख, प्राथमिकी दर्ज