गरमपानी: डीईओ के आदेश के बावजूद नहीं हुई शिक्षक की तैनाती

गरमपानी: डीईओ के आदेश के बावजूद नहीं हुई शिक्षक की तैनाती

गरमपानी, अमृत विचार। समीपवर्ती बयेडी़ गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद शिक्षक की तैनाती न होने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने नौनिहालो की उपेक्षा का आरोप लगाया है दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द शिक्षक की तैनाती नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।

बयेड़ी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के एकल शिक्षक के भरोसे संचालित होने पर बीते अगस्त में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भेज विद्यालय में समुचित शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई। बताया कि एक ही शिक्षक पहली से पांचवीं कक्षा तक के बाइस नौनिहालों को शिक्षा देने को मजबूर हैं ऐसे में शिक्षा व्यवस्था चरमराना लाजिमी है वहीं नौनिहालों के भविष्य से भी खिलवाड़ का आरोप लगाया।

पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) ने छह सितंबर को उपशिक्षा अधिकारी को पत्र भेज आसपास के विद्यालय से एक शिक्षक को व्यवस्था के तहत बयेडी़ विद्यालय में भेजने के निर्देश दे बकायदा पत्र भी भेजा। ग्रामीणों का आरोप है की जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश को अब एक माह से भी अधिक का समय बीतने के बावजूद विद्यालय में शिक्षक की तैनाती नहीं हो सकी है।

नौनिहाल आज भी शिक्षक का इंतजार कर रहे हैं।  ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग पर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगा गांवों में स्थित विद्यालयों की किए जाने की बात कही है।  शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष दीपा देवी, लीला देवी, हेमा पांडे, बाली राम, इंदर राम, पुष्कर राम, कमलेश पांडे, निर्मल पांडे, कैलाश राम, मोहन राम आदि ने शिक्षक की तैनाती न होने पर गहरी नाराजगी जताई है। दो टूक चेताया है की यदि जल्द शिक्षक की तैनाती नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर