हरदोई: कमीशन बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एजेंटों ने शुरू की हड़ताल

हरदोई। महंगाई बढ़ने के बावजूद एजेंटों के कमीशन न बढ़ने सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर डाकघरों के एजेंट शुक्रवार तक के लिए हड़ताल पर चले गए। एजेंटों के हड़ताल पर चले जाने से डाकघरों में विभिन्न बचत योजनाओं पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। एजेंटों की हड़ताल होने के कारण जमाकर्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए एजेंटों ने मुख्य डाकघर में जोरदार प्रदर्शन किया।
अभिकर्ता संघ के जिला महासचिव धीरेश बाजपेई ने कहा कि पूरे देश के पांच लाख से अधिक डाकघरों में एजेंट सरकार की विभिन्न बचत योजनाओं में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रही है। पूरे दिन मेहनत के बावजूद एजेंटों का कमीशन बहुत कम है, इस महंगाई के समय में भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
एजेंटों ने सरकार से मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर तत्काल राहत दिलाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष पारस नाथ अवस्थी, महासचिव धीरेश बाजपेई, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष अजय पाल, ऊषा गुप्ता, शिवप्रकाश अवस्थी, कृष्ण मुरारी सहित दर्जनों एजेंट मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने लोगों को दिया तोहफा, अब 600 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर