कांग्रेस ने देवरिया हत्याकांड पर यूपी सरकार को घेरा, अजय राय बोले - प्रदेश में जंगलराज, इस्तीफा दें CM योगी

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने देवरिया हत्याकांड को लेकर यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। कुछ समय पहले मंत्री और विधायक के घर में हुई हत्या में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह कौशांबी में भी जमीन विवाद में तीन हत्या हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लखीमपुर में केंद्रीय मंत्री के बेटा किसानों की हत्या करके खुलेआम घूम रहा है। वहीं केशव प्रसाद मौर्य के बेटे के जमीन कब्जा करने वाले मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते है।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि रोजाना उत्तर प्रदेश में औसतन 153 अपराध महिलाओं के खिलाफ हो रहे हैं। आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे है। सुल्तानपुर में ड्रिल करके हत्या हुई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। सनातन धर्म के पुजारी की हत्या की गई, पत्रकारों पर छापेमारी करके कार्रवाई की जा रही है। वहीं कानपुर में भाजपा सभासद की गुंडई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है।
अजय राय ने आगे कहा कि सतीश महाना के पीआरओ पुलिस कमिश्नर से खुलेआम बदतमीजी कर रहे है और विधानसभा अध्यक्ष अपराधियों की लगातार पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ेगी। वहीं उन्होंने पश्चिमी यूपी में बंटवारे की मांग पर कहा कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री बंटवारे की मांग करते हैं और उनके विधायक उनका विरोध करते हैं। बीजेपी कहती है कि इंडिया गठबंधन ने एकता नहीं है लेकिन एकता बीजेपी में ही नहीं है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। ये सब जनता देख रही है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता खुद जवाब देगी।
ये भी पढ़ें:-गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, संतों को किया नमन