बहराइच के युवक की दिल्ली में मौत, ट्रक ने मारी थी टक्कर
दो दिन बाद शव पहुंचा तो मचा कोहराम, तीन माह पूर्व हुई थी शादी
जैतापुर, बहराइच, अमृत विचार। बौंडी थाना क्षेत्र निवासी युवक की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शनिवार सुबह शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी के साथ अन्य लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है।
बौंडी थाना क्षेत्र के राम किशुन पाल भौंरी ग्राम पंचायत के बहोरवा के निवासी है। राम किशुन के बड़े पुत्र अनिल पाल (21) वर्ष घर की जरूरतों को लेकर दिल्ली में कपड़े की दुकान पर कार्य करते थे।
दिल्ली में प्रतिदिन की तरह ही वह मोटर साइकिल से दो दिन पूर्व दुकान पर जा रहे थे। अचानक बीच रोड पर किसी अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मोबाइल लॉक होने की वजह से पहचान होने में समस्या हुई। पुलिस अभिरक्षा में फोन होने तत्पश्चात किसी मित्र द्वारा पहचान होने के बाद जानकारी होने पर घर सूचना दी गई। इससे कोहराम मच गया। परिवार के लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए। शनिवार को शव गांव पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। दिल्ली पुलिस ने बताया की जहां घटना कर ट्रक फरार हुआ है वहां के सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द ही ट्रक की पहचान कर कब्जे में लिया जाएगा
तीन महीने पूर्व ही हुई शादी
अनिल की शादी अभी हाल ही में तीन माह पूर्व बिराहिमडीहा कारीपुरवा की आरती पाल से हुई थी। कुछ माह बाद ही मांग का सिंदूर उजड़ गया।
यह भी पढ़ें : गोंडा : स्कूली बच्चों ने रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया जागरूक