बरेली: भाई-बहन पर एसिड अटैक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। शहर की एक कॉलोनी में उसे समय हड़कंप मच गया जब भाई-बहन पर एक युवक ने एसिड अटैक कर दिया। उपचार के लिए दोनों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें शहर की एक कॉलोनी में रहने वाले डेंटिस्ट की बेटी नीट की तैयारी कर रही है। वहीं उनका बेटा प्रथम वर्ष का छात्र है। आज दोनों पर किसी ने एसिड अटैक कर दिया जिससे दोनों ही गंभीर रूप से झुलस गए। उपचार के लिए दोनों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले पर इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: अंजुमन के जुलूस में DJ बजाने के लिए परमिशन की मांग, धार्मिक संगठन पर डराने का आरोप