बरेली: जमीन के विवाद में भतीजी की मौत, हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। जमीन के विवाद में भतीजी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवती के पिता ने भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना बहेड़ी में शिकायती पत्र दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
जिससे विसरा प्रिजर्व किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव अलीगंज बमिहा निवासी अशरफी लाल ने बताया कि उनके पिता बाबूराम की तीन शादियां हुई थीं। उनकी मां का नाम रामसनेही है, जबकि उनके भाई नंदकिशोर की मां का नाम सुंदरवती और तीसरे भाई ताराचंद की मां तीसरी हैं।
उन्होंने ताराचंद से 36 फिट जगह खरीदी थी। इसी जगह के आधे हिस्से पर वह निर्माण करा रहे थे, जिसका नंद किशोर विरोध कर रहा था। सोमवार सुबह नंदकिशोर से जमीन को लेकर विवाद करने लगा। विरोध करने पर नंदकिशोर, ताराचंद और उसकी पत्नी आकर मारपीट करने लगीं।
ये भी पढ़ें- बरेली: सौतेले चाचा ने भतीजी के पेट में मारी लात, मौके पर मौत, आरोपी फरार
इसी दौरान उनकी बेटी सुनीता (19) आ गई और उसने बचाने का प्रयास किया। तब नंदकिशोर ने सुनीता के पेट में लात मार दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। अशरफी ने बताया कि वह लोग उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अशरफीलाल की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। लोगों की मानें तो सुनीता बीमार रहती थी। 19 वर्ष की उम्र होने के बाद भी उसका वजन महज 20-25 किलो था। विवाद में वह बीच में आ गई और चोट लगने से मौत हो गई।
संदिग्ध लग रहा मामला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुनीता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। ऐसे में सुनीता की मौत कैसे हुई। इसका पता विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। उधर पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। विशेषज्ञों के अनुसार सुनीता की मौत जहर से भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें : बरेली: बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं हूं- अजय राय