बहराइच: रोक के बाद भी फुटपाथ पर लगाई दुकान, कटा चालान

बहराइच, अमृत विचार। शहर में रोक के बाद भी रविवार को लोगों ने सड़क के फुटपाथ पर दुकान लगा दिया। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ने टीम के साथ जांच की। जिनके दुकान सड़क की पटरियों पर लगे, उनके चालान काटा गया। इससे हड़कंप मच गया। शहर के घंटाघर से रोडवेज बस अड्डे तक काफी संख्या में लोग प्रत्येक रविवार को सड़क की पटरियों पर दुकान लगा देते हैं।
इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, शहर वासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। बीते दो रविवार से नगर पालिका बहराइच के अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह की ओर से चेतावनी दी जा रही, इसके बावजूद लोग नहीं सुधर रहे हैं। रविवार को पुनः सभी ने सड़क की पटरियों पर दुकान लगा दिया।
अधिशाषी अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंची तो काफी संख्या में दुकानें फुटपाथ पर लगी मिलीं। जिस पर दुकानदारों का चालान काटा गया। ईओ ने बताया कि शहर में जाम न लगे, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। लेकिन चेतावनी के बाद लोग नहीं माने, जिस पर कार्यवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बिना किरायेनामे के चल रही किराया नगरी, चिनहट क्षेत्र में करीब 200 हॉस्टल संचालित