हरदोई: बांके से पत्नी की चोटी काट कर फरार हुआ पति, ससुर की शिकायत पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। यूपी के हरदोई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां दहेज की मांग पूरी न होने पति ससुराल पहुंचकर पत्नी की चोटी बांके से काट कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक दहेज में फ्रिज और कूलर की मांग न पूरी होने पर आरोपी आए दिन पत्नी की पिटाई करता था।

लोगों के बार-बार समझाने के बाद भी जब वह बाज नहीं आया तो पत्नी अपने मायके चली गई। कुछ ही दिनों के बाद पति अपने कुछ साथियों के साथ ससुराल पहुंचा और बांका उठा कर पत्नी की चोटी काट कर भाग निकला। पति की ऐसी हरकत से हर कोई हैरान है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि साण्डी कस्बे के मोहल्ला सराय मुल्लागंज निवासी रामकृष्ण ने करीब एक साल पहले अपनी बेटी सुमन की शादी हरपालपुर थाने के जग्गापुरवा के रामप्रताप के साथ की थी। रामकृष्ण ने बताया कि उसने हैसियत से बढ़ कर बेटी को दान-दहेज़ दिया था,लेकिन फिर भी दामाद रामप्रताप फ्रिज और कूलर की मांग कर सुमन की पिटाई करने लगा, बर्दाश्त से बाहर होने पर वह सुमन को विदा करा लाया। 

आरोप है कि रामप्रताप अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और बांके से सुमन की चोटी काट कर भाग निकला। रामकृष्ण बेटी की कटी हुई चोटी लेकर थाने पहुंचा और वहां सारी बात बताई। पुलिस का कहना है कि दहेज उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, चोटी काटने की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : RR vs LSG : राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत की जरूरत

संबंधित समाचार