अमेठी में दूल्हे ने शादी से पहले ट्रेन के आगे छलांग लगाकर दी जान, घर में पसरा मातम
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में एक दूल्हे ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी बारात आजमगढ़ जा रही थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार देर शाम अमेठी जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर हुई।
पुलिस के अनुसार रायबरेली जिले के सलोन निवासी रवि (30) की बारात शुक्रवार शाम आजमगढ़ जा रही थी। रवि ने गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास कथित तौर पर एक मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। गौरीगंज थाने के प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने शनिवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-दिल्ली में दर्दनाक हादसा: इमारत ढहने से छह लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
