Kanpur में PM मोदी व CM योगी के आगमन को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन: DM ने पनकी पॉवर प्लांट का किया निरीक्षण
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में कल यानि 20 अप्रैल को सीएम योगी आ सकते है। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई। सीएम के आगमन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पनकी पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को दिशा-निर्देश भी दिये।
कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी ने अर्मापुर स्टेट ग्राउंड में निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेफ हाउस स्विस कॉटेज व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अफसरों को निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें- बहकावे में मत आओ, वक्फ कानून को अपनाओ; कानपुर में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा...
