कासगंज: यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, 20 ई रिक्शा-टेंपो जब्त, 61 वाहनों का चालान
कासगंज, अमृत विचार : पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में अपंजीकृत ई-रिक्शा व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
शहर के अमांपुर चौराहे, बिलराम गेट चौराह, कस्बा बिलराम व कस्बा ढोलना में एआरटीओ राम प्रकाश मिश्रा, यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। अभियान के अंतर्गत 20 ई- रिक्शा व टेंपो को जब्त कर खड़ा कराया गया। वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 61 वाहनों के चालान किये गए। वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है ।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: युवक ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या
