बदायूं: कोतवाली में हेड कांस्टेबिल ने युवक को पीटा, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार : बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से पंजीकरण कराने के लिए पुलिस वेरीफिकेशन कराने गए युवक के साथ हेड कांस्टेबिल ने अभद्रता कर मारपीट की और हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित कोर्ट की शरण में गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव मझारा के मजरा दीननगर शेखपुर निवासी रौताश कुमार पुत्र युधिष्ठिर सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने बताया कि विधि स्नातक की परीक्षा पास की है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज में अपना पंजीकरण कराने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता थी। इसके चलते वह दो जनवरी की शाम लगभग पांच बजे कोतवाली बिल्सी गए थे। कोतवाली में हेड कांस्टेबिल अभिषेक गोयल मौजूद मिले। 

रौताश कुमार ने उनसे अपने आवेदन पर पुलिस वेरीफिकेशन के बारे में जानकारी मांगी। आरोप है कि हेड कांस्टेबिल ने अभद्र भाषा का प्रयास किया। तू-तड़ाक करते हुए गाली-गलौज की। रौताश कुमार ने कहा कि वह गलत नहीं बोल रहे तो फिर क्यों ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हो। इतने पर हेड कांस्टेबिल आग बबूला हो गए। कहा कि आज तुझे वकील बनाऊंगा। गुस्सा देखकर रौताश कुमार वापस जाने को कोतवाली के गेट की ओर चले गए तो हेड कांस्टेबिल ने उनके साथ मारपीट की। 

कोतवाली आने पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी। एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके चलते वह मजबूरन कोर्ट की शरण में गए। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली बिल्सी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: मस्जिद निर्माण की जांच करने पहुंची पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, FIR

संबंधित समाचार