UP Weather : उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, तपती गर्मी के बीच होगी बादलों की एंट्री
अमृत विचार। यूपी के मौसम के मिजाज अचानक बदल गया है। कई जिलों में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि के कारण खेती को काफी नुकसान हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इससे निपटने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। निर्देश में कहा गया था कि प्रभावित इलाकों और लोगों को तुरंत हर प्रकार की राहत पहुंचे जाये। वहीं जिन जिलों में जनहानि, पशुहानि हुई है वहां भी घायलों के इलाज और आर्थिक रूप से मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश में गेहूं की खरीद चल रही है जिसके चलते मंडियों में इसके सुरक्षित भण्डारण की उचित व्यवस्था की जाये। और फसलों को हुए नुकसान की शासन द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट भेजकर उचित कार्यवाही की जा सके।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
IMD ने उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में 20 अप्रैल तक येलो जारी रहेगा वहीं कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बिजली गिरने, तेज हवा और ओले गिरने की संभावना भी जताई है पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर पूर्वी हवाओं के असर से अगले 72 घंटे तक मौसम के तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है वहीं, वातावरण में अधिक नमी के कारण बारिश और आंधी देखने को मिल रही है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि राज्य सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। जलजमाव और निकासी की उपयुक्त व्यवस्था कराई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मौसम में असामान्य परिवर्तन देखने को मिल रहे है मुख्यत मार्च से मई के महीनों के बीच ये बदलाव हो रहे है पश्चिमी विक्षोभ और ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते बारिश, तेज हवाएं, ओलवृष्टि की घटनाये देखने को मिल रही हैं इसका असर किसानों की खेती पर भी देखने को मिल रहा है बिन मौसम बारिश से खेतों में कड़ी फसल बर्बाद हो रही है सरकार समय समय पर राहत के कार्य करती रहती है और पीड़ितों की सहायता के लिए हमशा तत्पर कड़ी रहती है।
ये भी पढ़े :
भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे होम्योपैथिक के निदेशक, मनमानें तरीके से कर रहे संविदा डॉक्टरों की भर्ती
