पीएम मोदी कल नौ वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, इन राज्यों को मिलेगा लाभ
तिरुनेलवेली, तमिलनाडु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली को मदुरै तथा चेन्नई से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ ही देश के 11 राज्यों को कनेक्टिविटी देने वाली नौ वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मोदी दोपहर 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 11 राज्यों में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए इन नौ ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तमिलनाडु में तिरुनेलवेली तथा चेन्नई के बीच शुरू की जाने वाली यह राज्य में दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से पर्यटन, उद्योग तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के रूप में मशहूर तिरुनेलवेली तथा राजधानी चेन्नई के बीच यात्रियों को आधुनिक सुविधा से युक्त रेल में सफर करने का अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री 24 सितंबर को जिन नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे उनमें उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, तिरुनेलवेली-मदुरै- चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस,विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के रास्ते) वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, कासरगोड- तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस तथा जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।
मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद इन नौ ट्रेनों से देश के 11 राज्यों- राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इन ट्रेनों में यात्रियों को न सिर्फ विश्व स्तरीय रेल सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि उनके गंतव्य तक पहुंचने के समय में भी कमी आएगी।
वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से यात्री वर्तमान समय की तुलना में लगभग तीन घंटे जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे जबकि हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी। रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस करीब एक घंटे के समय की बचत करेंगी तथा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे जल्दी सफर तय करेंगी।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का बड़ा प्लान फेल, बारामूला में दो आतंकवादी गिरफ्तार