रामपुर : लोन दिलाने के नाम पर 40 हजार की ठगी, आरोपी पर केस दर्ज
By Bhawna
On
रामपुर, अमृत विचार। लोन दिलाने के नाम पर युवक ने 40 हजार रुपये ठग लिए। उसके बाद भी लोन नहीं दिलवाया। बाद में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
टांडा थाना क्षेत्र के गांव सहरिया लक्खा निवासी रिजवान का कहना है कि पास के ही रहने वाले सलीम ने डेरी का लोन कराने के नाम पर 40 हजार रुपये हड़प लिए, लेकिन उसके बाद भी लोन नहीं करवाया। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं : रामपुर: आपसी सौहार्द की अनूठी मिसाल...रामपुर में मुस्लिम युवकों ने बचाई साधु की जान