लखीमपुर खीरी: बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े महिला के कुंडल नोचे
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। हैदराबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के कुंडल नोच लिए और भाग निकले। इससे जहां त्योहार पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। वहीं दिन दहाड़े हुई घटना से दहशत व्याप्त हो गई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा निवासी वीरपाल अपनी पत्नी के साथ गोला जा रहे थे। जब वह थाना क्षेत्र में वीर बाबा स्थान के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उसकी पत्नी के कुंडल नोंच लिए। वीरपाल ने शोर मचाया तब तक बदमाश भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। सरेराह दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: डीएम-एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण