हल्द्वानी: अवैध कार डीलरों पर छापा, 82 वाहन ब्लैक लिस्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। अवैध तरीके से पुराने वाहन बेचने वाले डीलरों के खिलाफ परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्टॉक की जांच करने के बाद वाहन डीलरों के यहां बेचने के लिये रखे गये वाहनों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
शहर व आसपास के क्षेत्रों में कई जगह पुराने वाहनों को बेचने के सेंटर खुले हैं। इनमें कई लोग अवैध तरीके से पुरानी कारों और दोपहिया वाहनों को बेचने का काम कर रहे हैं। विगत दिनों आरटीओ की ओर से आदेश जारी कहा गया था कि जो लोग अवैध तरीके से पुराने वाहनों को बेचने का काम कर रहे हैं, वह इस काम को बंद कर दें। इसके बावजूद भी काम तेजी के साथ किया जा रहा था।
दीपावली से ठीक एक दिन पहले आरटीओ की ओर कार्रवाई करते हुये हल्द्वानी में छह कार डीलरों के यहां छापा मारा गया। इनमें फर्स्ट चॉइस, ऑटो एम्पायर, रोयल कार डीलर, मां जगदम्बा कार डीलर, कुमाऊं ऑटो डील और हुंडई कार शोरूम शामिल हैं। बेचने के लिये रखे गये वाहनों की भी जांच की गई। इस दौरान करीब 86 वाहनों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: पति भागा, जेठ ने हड़पे जेवर, कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने लगवाए चक्कर