बहराइच: डबल डेकर और रोडवेज बस में टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

लखनऊ बहराइच मार्ग पर हुआ हादसा, 2 किलोमीटर लगा लंबा जाम 

बहराइच: डबल डेकर और रोडवेज बस में टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग स्थित घाघरा घाट पुल पर बुधवार देर शाम को गोंडा से लखनऊ की तरफ जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस और लखनऊ से बहराइच जा रही रोडवेज बस में टक्कर हो गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के चलते दो किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया है।

गोंडा से डबल डेकर प्राइवेट बस संख्या यूपी 43 एपी 1491 बुधवार को पानीपत के लिए रवाना हुई। बस में 70 यात्री सवार थे। प्राइवेट बस संख्या जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट पुल पर पहुंची। उसी दौरान शाम 5.30 बजे के आसपास लखनऊ से बहराइच आ रही रोडवेज बस संख्या यूपी 33 एटी 5449 की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर जरवल रोड थानाध्यक्ष बृज प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया। लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद लखनऊ बहराइच और गोंडा मार्ग पर जाम लग गया है। दो किलोमीटर लगे लंबे जाम में छोटे और बड़े वाहन फंस गए हैं। पुलिस जाम हटवाने में लगी है।

यह भी पढ़ें: इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी

ताजा समाचार