हल्द्वानी: डेंगू के लगातार आ रहे मरीज, आंकड़ा हुआ सौ के पार

हल्द्वानी: डेंगू के लगातार आ रहे मरीज, आंकड़ा हुआ सौ के पार

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। डेंगू मरीजों की संख्या कुल संख्या बढ़कर 100 के पास पहुंचने वाली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर काम किये जा रहे हैं।

बुधवार को नैनीताल जिले में डेंगू के चार मिले हैं। इनमें दो मरीज डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल और दो मरीज एसएसजे बेस अस्पताल में मिले हैं। मंगलवार को नैनीताल जिले में डेंगू के तीन मरीज मिले थे। दो ही दिनों में डेंगू के सात मरीज मिले हैं। काठगोदाम नई बस्ती क्षेत्र की एक डेंगू पीड़ित एक महिला की मौत भी हो चुकी है।

नैनीताल जिले में इस साल अभी तक डेंगू के कुल 94 मामले मिले हैं। डेंगू मरीजों की कुल संख्या अब 100 के तक पहुंचने वाली है। अभी तक मिले कुल मरीजों के नैनीताल जिले के 41 रोगी हैं और बाहरी जिलों के 53 रोगी हैं।  सितंबर माह तक नैनीताल जिले में डेंगू के 32 मामले मिले थे।

अक्टूबर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने लगी और करीब एक माह में 62 रोगी मिल गये। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। डेंगू के जो मरीज मिले हैं उनमें आधे से ज्यादा बाहरी जिलों के हैं। स्वास्थ्य विभाग स्थानीय स्तर पर डेंगू का मरीज मिलने सोर्स रिडक्सन का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: भूख हड़ताल पर बैठी महिला श्रमिक को बलपूर्वक उठाया

ताजा समाचार