मुरादाबाद : त्योहारों पर आरक्षित बर्थ को मारामारी, प्रतीक्षा सूची लंबी...कुछ ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच
पुरबिया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ नहीं, 7 अक्टूबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद, अमृत विचार। दशहरा, दीवाली व छठ पर्व के लिए रेल से यात्रा को निकलने से पहले ट्रेनों के आरक्षण की स्थिति चेक कर लें। क्योंकि, अभी से लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित सीट की मारामारी है। लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण की प्रतीक्षा सूची काफी लंबी है। हालांकि रेलवे यात्रियों की सुविधा को पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने के साथ ही कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाने की तैयारी कर रहा है। 24 अक्टूबर को विजयदशमी, 12 नवंबर को दीवाली और 17 नवंबर को छठ पूजा का त्योहार है। 8 अक्टूबर को गरीब रथ के थर्ड एसी में 26 वेटिंग चल रही है।
- 24 अक्टूबर को विजयदशमी और 12 नवंबर को है दीवाली का त्योहार, 17 नवंबर को छठ पूजा
- पूजा स्पेशल ट्रेनों से राहत देने में जुटा रेलवे प्रशासन, ट्रेनों में लगाए जा रहे अतिरिक्त कोच
बिहार और गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी है। 8 अक्टूबर को गरीब रथ में थर्ड एसी में 26 और सप्तक्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 31 वेटिंग है। 8 अक्टूबर को ही गाड़ी संख्या 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर 31 और थर्ड एसी में वेटिंग 14 है। 9 अक्टूबर को पुरबिया एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 17 वेटिंग है। 9 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 15910 अवध असम एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 26 वेटिंग है।
सप्तक्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर में 25, थर्ड एसी में 13 वेटिंग चल रही है। गाड़ी संख्या 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 39 वेटिंग है। वहीं 8 नवंबर को गाड़ी संख्या 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 72 और स्लीपर 118, 9 नवंबर को स्लीपर कोच में 132, 10 नवंबर को 98 की वेटिंग है। गाड़ी संख्या 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 78, स्लीपर में 125, 9 नवंबर को थर्ड एसी में 100 और स्लीपर कोच में 145 और 10 नवंबर को स्लीपर कोच में 217 वेटिंग है।
यह है पूजा स्पेशल
पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा से शनिवार को 7 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी और 9 दिसंबर तक चलेगी। जबकि गाड़ी संख्या 05538 दौराई से रविवार को 8 अक्टूबर से चलेगी और 10 दिसंबर तक चलेगी। यह सप्ताह में एक बार ही चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। इसमें 10 ट्रेनों का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया है। यह ट्रेनें रेल मंडल से होकर गुजरेंगी।
चार ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच
यात्रियों की सुविधा के लिए चार ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। गाड़ी संख्या 14207 (पद्मावत एक्सप्रेस) में प्रतापगढ़ से 22 सितंबर को, गाड़ी संख्या 14208 में दिल्ली से 25 सितंबर को, गाड़ी संख्या 14205-06 अयोध्या एक्सप्रेस में 24 और 23 सितंबर को अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बातचीत न होने से नाराज था दोस्त, छात्रा को रास्ते में घेरकर किया लहूलुहान...पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल