बाजपुर: 21 सितंबर को हेमकुंड साहिब में अमन-चैन व खुशहाली के लिए संगत करेगी सामूहिक अरदास

बाजपुर: 21 सितंबर को हेमकुंड साहिब में अमन-चैन व खुशहाली के लिए संगत करेगी सामूहिक अरदास

बाजपुर, अमृत विचार। गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला बाजपुर से हेमकुंड साहिब की पांच दिवसीय यात्रा करने को गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह की अगुवाई में संगत का जत्था आज प्रातः रवाना हो गया।

यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में बाबा अमरजीत सिंह गालिब खुर्द वालों द्वारा कथा कीर्तन किया गया व यात्रा की सफलता हेतु संगत द्वारा सामूहिक अरदास की गई। यात्रा की अगुवाई कर रहे बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि 9 बस 15 छोटी गाड़ियों व 25 बाइक पर 450  महिला-पुरुष श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा को निकले हैं। 

पांच दिवसीय यात्रा पूर्णतया निशुल्क है, जत्थे के साथ बड़ी मात्रा में लंगर की रसद सामग्री भी हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के लिए ले जाई जा रही है। यात्री जत्था 21 सितंबर को श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करेगा व क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली के लिए सामूहिक अरदास करेगा। साथ ही पीपल कोटी, जोशीमठ, गोविंद घाट, गोविंद धाम आदि गुरुद्वारों की यात्रा पूरी कर 23 सितंबर सांय सभी श्रद्धालु  गुरुद्वारा नानकसर ठाठ पहुंचेंगे। जत्थे में गुरशरण सिंह, हरनाम सिंह, कुलदीप सिंह,अजमेर सिंह, हरि सिंह,बसंत सिंह आदि शामिल हैं।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर