लखनऊ : झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे 315 परिवार को मिलेगी पक्की छत 

लखनऊ : झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे 315 परिवार को मिलेगी पक्की छत 

लखनऊ, अमृत विचार। विनायकपुरम मलिन बस्ती के झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे 315 परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की पक्की छत मिलेगी। इन परिवारों का चयन लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण कर किया है। जिसे मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने मंजूरी दी है।

सोमवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आयुक्त कार्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की बैठक की। जिसमें मलिन बस्ती पुर्नविकास नीति 2021 के तहत विनायकपुरम मलिन बस्ती की रिपोर्ट एवं लाभार्थियों की सूची अनुमोदन के लिए रखी गई। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए तकनीकी, आर्थिक विश्लेषण आख्या व डीपीआर पर विचार विमर्श किया गया। उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि यहां झुग्गी झोपड़ी में 315 परिवार आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण में पाए गए हैं। इन परिवारों को 315 यूनिट प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत शिफ्ट करना है। जिस पर मंडलायुक्त ने मंजूरी दी। इसके अलावा विनायकपुरम मलिन बस्ती की भूमि का स्वामित्व प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ चर्चा की गई। वहीं, योजनान्तर्गत क्रियान्वयन के लिए डेवलपर के चयन पर भी विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए चिन्हित 300 भवनों को ध्वस्त करने का विरोध

ताजा समाचार