अयोध्या: नियमित कर्मियों की समस्याओं का हो निराकरण, बंद हो आउटसोर्स की कटौती
इम्प्लाइज यूनियन की क्षेत्रीय बैठक में मंडलीय मंत्री का हुआ स्वागत

अयोध्या, अमृत विचार। डिपो कार्यशाला स्थित कर्मचारी संघ भवन में सोमवार को आयोजित रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन की क्षेत्रीय बैठक में नियमित कर्मियों की समस्याओं का निराकरण और आउटसोर्स कर्मियों के भुगतान पर कटौती को बंद किये जाने की मांग उठी। जल्द ही इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन के मंडलीय मंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष मासूक अली की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में पदाधिकारियों ने निगम प्रबंधन के लापरवाह रवैये को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
मांग उठाई कि कर्मचारियों का व्यवस्थित व्यवस्थापन करवा संचालन कराया जाए, लंबित एसीपी का लाभ नियमित व सेवानिवृत्ति कर्मियों को तुरंत दिलाया जाए। अवकाश की संतुति एवं छोटे-मोटे मामलों के निस्तारण में धन उगाही की प्रथा पर रोक लगाई जाए। आईटीआई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भुगतान में कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा निगम मुख्यालय के आदेशों निर्देशों का पालन किया जाए और व्यक्ति विशेष के इशारे पर अनुचित कार्य की प्रथा तत्काल बंद हो।
बैठक में इन समस्याओं के निराकारण के लिए मांग पत्र जल्द से जल्द क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपने और कार्रवाई कराने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व पदाधिकारियों ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का मंडलीय मंत्री बनाए जाने पर संगठन के क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र प्रसाद पांडेय का स्वागत-अभिनंदन किया। मंडलीय मंत्री ने समस्याओं का निस्तारण कराने एवं कर्मचारीहित में संघर्ष का भरोसा दिया।
इस अवसर पर घनश्याम शुक्ला क्षेत्रीय संगठन मंत्री, जयकरन यादव क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार, संतोष आचारी, र्अंसार अहमद, दिनेश यादव, हरिकांत द्विवेदी, अतुल पांडेय, कृष्णदेव, गणेश दत्त, शिव दर्शन सिंह, दिनेश मिश्रा, चंद्रदेव, आनंद प्रताप, सुरेश सिंह, वासुदेव सहित अयोध्या डिपो प्रशासनिक शाखा, क्षेत्रीय कार्यशाला, सुल्तानपुर, अमेठी, अकबरपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-विधानसभा स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह को दिलाई विधानसभा सदस्यता की शपथ