तेलंगाना: सोनिया गांधी ने की छह गारंटी की घोषणा, कहा- मेरा सपना है कांग्रेस की सरकार बने
हैदराबाद। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में उनकी पार्टी की सरकार बने जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी। उन्होंने हैदराबाद के निकट तुक्कूगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा, ‘‘हम छह गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
ये भी पढ़ें - कर्नाटक: तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग पर सिद्धरमैया ने कहा- आलाकमान के फैसले का करूंगा पालन
उन्होंने ‘महालक्ष्मी’ योजना की ‘गारंटी’ की घोषणा की जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय मदद दी जाएगी।
सोनिया गांधी ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने जो सभी वर्गों के लिए काम करेगी।’’ सोनिया गांधी ने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।
ये भी पढ़ें - कोलकाता: श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर ‘रीफर’ बिजली दरों पर 25 प्रतिशत छूट