हल्द्वानी: रविवार से जंगलियागांव मार्ग पर होगा फिर से रोडवेज बस का संचालन शुरू

हल्द्वानी: रविवार से जंगलियागांव मार्ग पर होगा फिर से रोडवेज बस का संचालन शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार। जंगलियागांव मार्ग पर चलने वाली एकमात्र बस का संचालन बीते मंगलवार से बंद है। बता दें कि बीते सोमवार को रोडवेज चालक के साथ थपल्या महरा गांव निवासी उमेश सिंह कुल्याल ने मारपीट की थी। शनिवार को आरोपी के भाई ने हल्द्वानी डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्ट को लिखित तौर पर माफीनामा दिया।

आरोपी के भाई नवीन सिंह कुल्याल ने घटना पर माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होगी। उन्होंने सहायक महाप्रबंधक से कहा कि बस संचालन बंद होने से गांव के लोगों को दिक्कतें हो रहीं हैं। साथ ही जल्द बस सेवा बहाल करने का अनुरोध किया जिस पर एआरएम ने रविवार से संचालन शुरू करने का आश्वासन दिया।

 घटना के बारे में रोडवेज परिचालक ने बताया था कि आरोपी ने पहले बस में टक्कर मारी और टिकट बैग और मशीन छीनकर मारपीट की। बताया कि टैक्सी चालक डग्गामारी करते हैं और विरोध करने पर उनको मारने की धमकी देते हैं। जिसके बाद जंगलियागांव और चनौती के लिए बस संचालन बंद हो गया था।

बाद में अधिकारियों के समझाने पर चनौती गांव के लिए बस संचालन शुरू हो गया था लेकिन जंगलियागांव मार्ग पर जाने के लिए कोई भी चालक, परिचालक राजी नहीं हुआ। जिससे रूट पर चलने वाली एकमात्र बस का संचालन बंद होने के कारण यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लिखित समझौता हो चुका है और मार्ग पर रविवार से बस चलाई जायेगी।