इटावा में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार की टक्कर से मासूम बच्चों की मौत, मां घायल

इटावा में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार की टक्कर से मासूम बच्चों की मौत, मां घायल

इटावा, अमृत विचार। इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर गांव केशों पुरा के सामने हाइवे पार करतेसमय इटावा से औरैया की ओर जा रही बेकाबू कार ने मां व उसके दो बच्चों को रौद दिया। इस हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक कार को भगा ले गया। 

बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने दोनों बच्चों के मरने की पुष्टि करदी। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी व सीओ सिटी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

फ्रेड्स कालोनी थाना क्षेत्र के गांव सुंदर पुर निवासी उमेश कुमार की पत्नी विमला देवी शुक्रवार की शाम को अपनी बहन कमला देवी से मिलने के लिए उसके गांव केशोंपुरा थाना इकदिल गई थी। उसके साथ उसका छह साल का बेटा देव व दस साल की रिया भी उसके साथ गईथी।

शनिवार की शाम करीब पांच बजे वह बहन के घर से अपने गांव जाने के लिएनिकली थी। हाइवे पर आटों में सवर होने के लिएवह हाइवे पार करने लगी तभी इटावा की ओर से तेज गति से जारही कार के चालक ने उसे लापरवाही से चलाकर उन्हें रौंद दिया। हादसे में विमलादेवी गंभीररूप से घायल होगई जबकि रिया व देव की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक कार को भगा ले गया। हादसे कीजानकारी मिलने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए औरउन्होने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने रिया व देव के मरने की पुष्टिकर दी। 

दोनों के शवोंको मोर्चरी में रखवा दिया गया। जबकि विमला देवी का उपचार चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कपिलदेव सिंह व सीओ सिटी अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बच्चों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें:-घोसी उपचुनाव में हार एक एक्सीडेंट: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2024 में जीतेंगे सभी 80 सीट

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज 
पश्चिम बंगाल: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद : गणित पार्क में बच्चे आसानी से सीखेंगे जोड़ना-घटाना, स्कूल की दीवारों और पेड़ पर अंकित किए जरूरी संदेश