XL Bully Dog: ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने अमेरिकन एक्सएल बुली ब्रीड के कुत्तों को किया बैन, बोले- बच्चों के लिए खतरा

XL Bully Dog: ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने अमेरिकन एक्सएल बुली ब्रीड के कुत्तों को किया बैन, बोले- बच्चों के लिए खतरा

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अमेरिकी एक्सएल बुली नस्ल के कुत्ते के बढ़ते आतंक को देखते हुए उन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घोषणा की,“ अमेरिकन एक्सएल बुली कुत्ते हमारे समुदायों, विशेषकर हमारे बच्चों के लिए खतरा हैं।


” उन्होंने कहा,“ यह स्पष्ट है कि अमेरिकन एक्सएल बुली कुत्ता हमारे समुदायों के लिए खतरा है। मैंने इस नस्ल को प्रतिबंधित करने के लिए तत्काल आदेश दिया है ताकि हम इन हिंसक हमलों को समाप्त कर सकें और लोगों को सुरक्षित रख सकें।” 

इसके साथ सुनक ने कहा कि मौजूदा कानूनों के तहत मालिकों के पास पहले से ही अपने कुत्तों को नियंत्रण में रखने की जिम्मेदारी है लेकिन वह लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह इन हमलों को रोकने के तरीकों पर तत्काल काम कर रहे हैं। यह प्रतिबंध लगाने की घोषणा उस वक्त की गयी, जब कुत्तों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

 ब्रिटेन में पिट बुल टेरियर्स, जापानी टोसस, डोगो अर्जेंटीनो और फिला ब्रासीलीरोस चार नस्लों के कुत्तों का पालना पहले से प्रतिबंध है। पिछले 15 वर्षों में कुत्ते के काटने पर अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ी है। 

पिछले वर्ष, 2022 में, इंग्लैंड में कुत्ते के काटने से 8,819 लोग अस्पताल में भर्ती हुए, जबकि 2007 में यह संख्या 4,699 थी। 2022 में कुत्ते के काटने से घायल होने के कारण इंग्लैंड और वेल्स में दस लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते अगर कोई रखता है, तो उसे भारी जुर्माना और छह महीने तक की जेल की सजा हो सकती है। देश में कुत्तों के काटने से संबंधित मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 17 सिंतबर को बंद हो जाएगा लंदन स्थित ऐतिहासिक "इंडिया क्लब", जानिए कैसे जुड़ा है भारत से नाम

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें