फ्रांस के नए प्रधानमंत्री Michel Barnier ने कहा, पेंशन सुधार पर फिर से विचार किया जाएगा 

फ्रांस के नए प्रधानमंत्री Michel Barnier ने कहा, पेंशन सुधार पर फिर से विचार किया जाएगा 

पेरिस। फ्रांस के नवनियुक्त प्रधान मंत्री मिशेल बार्नियर ने विवादास्पद पेंशन सुधार पर चर्चा फिर से शुरू करने के अपने इरादे की घोषणा की। फ़्रांस में पेंशन सुधार के ख़िलाफ़ जनवरी से जून 2023 तक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। सामूहिक कार्रवाइयों में देश भर में दस लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल हुये। लेकिन सितंबर में सेवानिवृत्ति की आयु 62 से 64 वर्ष तक क्रमिक वृद्धि पर एक कानून लागू हुआ।

बार्नियर ने शुक्रवार को ‘टीएफ1’ प्रसारक को बताया, मैं सबसे कमजोर लोगों के लिए इस कानून में सुधार पर बहस शुरू करूंगा। साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि क्या सुधार द्वारा परिकल्पित सेवानिवृत्ति की आयु में क्रमिक वृद्धि के प्रावधान को संशोधित किया जाएगा, खुद को केवल यह कहने तक सीमित रखा कि वह देश के बजट को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहते हैं। 

एक अक्टूबर को चुना जा सकता है जापान का नया प्रधानमंत्री 
टोक्यो। जापानी संसद का एक असाधारण सत्र एक अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है। इसके दौरान देश के नए प्रधान मंत्री का चुनाव किया जाएगा। क्योदो समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और कोमिटो पार्टी का सत्तारूढ़ गठबंधन वर्तमान में विपक्षी दलों के साथ संसद के असाधारण सत्र की तारीख पर चर्चा कर रहा है, जिसमें कहा गया है कि तारीख को संसद के महीने के अंत तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास संसद के दोनों सदनों में बहुमत है, इसलिए एलडीपी के अगले प्रमुख के चुनाव का विजेता जापान का 101वां प्रधान मंत्री बनेगा। सत्तारूढ़ एलडीपी का नया प्रमुख चुनने के लिए चुनाव 27 सितंबर को होगा। निवर्तमान जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा पार्टी नेता के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। 

ये भी पढे़ं : VIDEO : बोइंग का स्टारलाइनर यान सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बिना धरती पर लौटा

ताजा समाचार

अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव 
Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा
PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी