हल्द्वानी: आंचल का शुद्धता के क्षेत्र में अन्य ब्रांडों से कोई मुकाबला नहीं - बहुगुणा

हल्द्वानी, अमृत विचार। दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शनिवार को तीनपानी में प्रस्तावित डेयरी निदेशालय भवन की भूमि पूजन कर नींव रखी। साथ ही आधुनिक सेंट्रल लैब का भी शिलान्यास किया। उन्होंने डेयरी निदेशालय व सेंट्रल लैब को ग्रीन प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड में दुग्ध व्यवसाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्त माध्यम बनकर उभरेगा।
यूओयू के समीप राज्य योजना के अतंर्गत 5 करोड़ रुपये की लागत से डेयरी निदेशालय भवन का निर्माण होना है। इसके लिए भूमि का चयन पूर्व कर लिया गया था। निदेशालय भवन में 2 करोड़ की लागत से सेंट्रल डेयरी लैब भवन का भी निर्माण किया जायेगा। शनिवार को निर्माण कार्यों का शुभारंभ करते हुए दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आंचल ब्रांड की शुद्धता ही उसकी ताकत है। आंचल का शुद्धता के क्षेत्र में किसी अन्य ब्रांडों से कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने आह्वान किया कि आंचल ब्रांड को प्रदेश का हर नागरिक अपने स्तर से प्रमोट करें।
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि लगभग 25 बीघा भूमि पर बन रहे डेयरी निदेशालय भवन व सेंट्रल लैब के निर्माण में दुग्ध मंत्री के अथक प्रयास का परिणाम है कि यह योजना आज धरातल पर आ पायी है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से सभी दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं की ओर से दुग्ध मंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बोरा ने दुग्ध मंत्री को दुग्ध आंचल पशु फीड में पूर्ण अनुदान, दुग्ध उर्पाजन बढ़ोत्तरी के लिए पर्वतीय क्षेत्र में 1 रुपये व मैदानी क्षेत्र में 50 पैसा प्रतिलीटर सचिव प्रोत्साहन किये जाने, लालकुआं आधुनिक डेयरी प्लांट का विस्तारीकरण सहित कार्मिकों की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, दुग्ध संघ अध्यक्ष ऊधमसिंहनगर तिलक राजगंभीर, अध्यक्ष दुग्ध संघ हरिद्वार रणवीर सिंह, निदेशक निबंधक निबंध डेयरी विकास संजय कुमार, प्रबंध निदेशक सहकारी डेयरी फेडरेशन जयदीप अरोड़ा, उपनिदेशक डेयरी विकास संजय उपाध्याय, उपनिदेशक डीपी सिंह, महाप्रबंधक यूसीडीएफ डॉ. मोहन चंद्र, उप महाप्रबंधक आरएम तिवारी, सहायक निदेशक डेरी विकास एवं सामान्य प्रबंधक नैनीताल दुग्ध संघ निर्भय नारायण सिंह, सहायक निदेशक डेरी विकास राजेंद्र चौहान, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रशिक्षण केंद्र डॉ. कुमार अजीत, प्रभारी पी एंड आई मोहन जोशी, प्रभारी एमआईएस पीएस खत्री समेत समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान प्रबंधक अल्मोड़ा दुग्ध संघ राजेंद्र मेहता व विपणन प्रभारी संजय भाकुनी ने किया।