हल्द्वानी: जीआरपी के हेड कांस्टेबल ने ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला की जान बचाई

हल्द्वानी: जीआरपी के हेड कांस्टेबल ने ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला की जान बचाई

हल्द्वानी, अमृत विचार। जीआरपी के हेड कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में फंस गई महिला को निकालकर उसकी जान बचाई। महिला व परिजनों ने हेड कांस्टेबल की प्रशंसा की है। 

लखनऊ एक्सप्रेस (15044) बुधवार को निर्धारित समय पूर्वाहन 11:15 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। आनंदी देवी निवासी हल्द्वानी परिचितों को छोड़ने रेलवे स्टेशन आईं थीं। जब ट्रेन हल्की चली तो आनंदी देवी ने ट्रेन से उतरने की कोशिश की। इस बीच उनका पैर फिसल गया।

इससे उनके दोनों पैर नीचे लटक गए और हाथ से खिड़की पकड़े हुए थी। वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई और प्लेटफॉर्म पर रगड़ती हुई जा रही थीं।

इधर, ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के हेडकांस्टेबल अनिल कुमार टम्टा ने महिला को देखा तो तुरंत महिला का हाथ पकड़कर ऊपर की ओर खींचा लेकिन ट्रेन रफ्तार में थी इसलिए वह पकड़ नहीं सके। टम्टा फिर पीछे भागे और महिला को हाथ पकड़ कर ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच से निकालकर उनकी जान बचाई । महिला, परिजनों व पुलिस ने टम्टा की प्रशंसा की है।