चुनाव आयोग का ओडिशा के जिलाधिकारियों को निर्देश, 3.45 लाख मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाए 

चुनाव आयोग का ओडिशा के जिलाधिकारियों को निर्देश, 3.45 लाख मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाए 

भुवनेश्वर। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने ओडिशा के जिलाधिकारियों को मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण पर ध्यान केंद्रित करने को कहा और 3.45 लाख मृत लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग के एक दल की बैठक में बुधवार को यह निर्देश जारी किए गए। 

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने आठ अभ्यर्थियों को दी राहत, यूपीएससी से मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने को कहा  

इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल, सभी 30 जिलाधिकारी, राजस्व मंडल आयुक्त (आरडीसी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि ‘‘करीब 3.45 लाख मृत लोगों के नाम मतदाता सूची में पाए गए हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की टीम ने जिलाधिकारियों से सूची को दोषरहित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। 

अधिकारी के मुताबिक, जिलाधिकारियों को मतदाता सूची में सुधार के लिए विभिन्न ऐप का उपयोग कर लोगों को जागरुक बनाने को भी कहा गया है। चुनाव आयोग की इस बैठक ने ओडिशा में जल्द विधानसभा चुनाव की अटकलों को तेज कर दिया, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि 2024 के आम चुनाव से पहले यह एक नियमित अभ्यास है। राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने हैं। 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज मध्यप्रदेश में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला