बरेली: एसडीएम सदर का तबादला, देवरिया के बने सीडीओ
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। करीब एक साल से अधिक समय से सदर एसडीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस प्रत्यूष पांडेय का शासन ने तबादला कर दिया है। वह सीडीओ देवरिया बनाए गए हैं। हालांकि, डीएम ने अभी उन्हें रिलीव नहीं किया है।
वहीं, आईएएस प्रत्यूष पांडेय ने अलग-अलग मदों में वसूली अभियान चलाकर अच्छा कार्य किया। इस पर टीम के सदस्यों ने मंगलवार को कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। तहसीलदार रामनयन सिंह, नायब तहसीलदार विदित कुमार यादव, अनुजा, जोरावर सिंह, प्रेमराज, निरंकार सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: मेरठ गया बंदी पुलिस अभिरक्षा से फरार, पांच पुलिसकर्मी निलंबित