काशीपुर: विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर जबरन जोत दी फसल, हवाई फायरिंग

काशीपुर: विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर जबरन जोत दी फसल,  हवाई फायरिंग

काशीपुर, अमृत विचार। विवादित भूमि पर दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग कर फसल जोतने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने सात लोगों सहित 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दी तहरीर में विजयनगर नई बस्ती निवासी लाल सिंह कांबोज ने बताया कि बैलजूडी में उसने व उसके भाइयों ने मोहल्ला पक्काकोट निवासी उमेश कांबोज से जमीन खरीदी थी। जिसका केस न्यायालय में विचाराधीन है।

आरोप है विगत 3 सितंबर को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे एक परिवार के नंदकिशोर कांबोज, उसके पुत्र राहुल रमनदीप व पीयूष कांबोज, पत्नी दीपा कांबोज निवासी कचनालगाजी मानपुर रोड, आकाश कांबोज निवासी कचनाल गुसाईं थाना आईटीआई, विशाल कुमार प्रजापति व दीप सिंह तथा 10-15 अन्य लोगों ने जमीन पर कब्जे का प्रयास किया।

जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर उसको घायल कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने उसकी पत्नी के बाल पकड़ कर खेत की मेढ़ पर पटका और उसको लातों से मारकर उसको बेइज्जत किया। साथ ही आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी और खेत में लगी उसकी फसल व सब्जी को भी जो दिया।

वहीं पुलिस को सूचना देने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 504, 506, 354, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर