बरेली: मेडिकल छात्र-छात्राओं ने ग्रहण की चरक शपथ

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सभागार में सत्र 2023 के तहत प्रवेशित हुए एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह ने व्हाइट कोट सेरेमनी में चरक शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, संस्थान के प्रबंधकगणों और प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा वे आने वाले समय में एक कुशल चिकित्सक बनेंगे। बताया कि रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एक रैगिंग मुक्त संस्थान है, जहां पर छात्र-छात्राएं पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मरीजों के हित में अच्छे आचरण के साथ उनका उपचार बिना किसी भेदभाव से करने को कहा।
प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने नवागत छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के साथ योग और खेल आदि में भी में रुचि दिखाने की सलाह दी। बताया कि खेल और योग से छात्र खुद को मानसिक तनाव से मुक्त रख सकते हैं।
कुलपति डॉ. लता अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के बाद प्रारंभिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिय, जैसे डाय सेक्शन हाल में छात्राएं बालों को पूरी तरह चोटी बांधकर जाएं, जिससे संक्रमण होने का खतरा न रहे। प्रति कुलपति डॉ. किरण अग्रवाल ने छात्र- छात्राओं को सभी कक्षा में नियमित रूप से उपस्थित रहने को कहा, ताकि छात्र शत-प्रतिशत उपस्थिति से परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर योग्य चिकित्सक बन सकें।
ये भी पढे़ं- बरेली: नकटिया चौकी इंचार्ज पर महिला ने 50 हजार रुपये मांगने का लगाया आरोप