लखनऊ : मूसलाधार बारिश से ट्रेनों का संचालन पटरी से उतरा, यात्री बेबस

लखनऊ : मूसलाधार बारिश से ट्रेनों का संचालन पटरी से उतरा, यात्री बेबस

लखनऊ, अमृत विचार। रविवार देर रात्रि से शुरु हुई मूसलाधार बारिश से ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो गया । लखनऊ मुरादाबाद,वाराणसी,बाराबंकी,अयोध्या रेलखंड पर रेल पटरियों पर पानी भरने से ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई । ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें रेंगती नजर आई। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन पहुंची । इसके अलावा बारिश के चलते चारबाग,गोमतीनगर,बादशाहनगर,ऐशबाग स्टेशन पर जलभराव हो गया जिससे रेल यात्रियों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा । 

उत्तर रेलवे के दिलकुशा बाराबंकी रेलखंड पर सिग्नलिंग सिस्टम फेल होने से जहां वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। वहीं दिल्ली से लखनऊ आने वाली वीआईपी ट्रेनें भी यात्रियों को तय समय पर स्टेशन नहीं पहुंचा सकी, इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं चारबाग रेलवे स्टेशन के वेटिंग हाल में यात्री ट्रेनों के इंतजार में बेबस नजर आए। इस दौरान ट्रेनों की स्थिति पता करने के लिए पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ जुटी रही।

दरअसल, बीती रात से हो रही बारिश के चलते रेलवे का यातायात अस्त-व्यस्त हो गया। एक ओर जहां ट्रेनों का संचालन पटरी से उतर गया, वहीं दूसरी ओर विमानों और रोडवेज बसों का संचालन भी यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना रहा। उत्तर रेलवे के दिलकुशा केबिन से मल्हौर व सफेदाबाद से मल्हौर रेलखंड पर पानी की वजह से सिग्नल सिस्टम फेल हो गया, जिससे मैनुएली ट्रेनों का संचालन कराया गया। इससे तेज रफ्तार ट्रेनें 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेंगती नजर आईं। गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन पर पौने बारह बजे के आसपास देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को दिक्कतें हुईं।

शताब्दी, लखनऊ मेल समेत दर्जन भर ट्रेनें लेट

नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली 12430 एसी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से सुबह 8:29 बजे लखनऊ पहुंची। नई दिल्ली से ही लखनऊ जंक्शन आने वाली 12230 लखनऊ मेल सोमवार को 35 मिनट की देरी से पहुंची। शताब्दी एक्सप्रेस आधे घंटे, मुम्बई से लखनऊ जंक्शन आने वाली 12534 पुष्पक एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची। इसी क्रम में 12420 गोमती एक्सप्रेस नई दिल्ली व साहिबाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्त होने के कारण घंटों देरी से आई। वापसी में सोमवार को ट्रेन पौने आठ घंटे रिशेड्यूल कर दोपहर डेढ़ बजे नई दिल्ली रवाना की गई। वहीं आधा दर्जन के करीब पैसेंजर ट्रेनें भी एक से दो घंटे देरी से चलने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : हापुड़ कांड की न्यायिक समिति में अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी शामिल

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर