लखीमपुर-खीरी: तीन प्रभारी निरीक्षक बदले, सिंगाही थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने तीन प्रभारी निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं। वही थानाध्यक्ष सिंगाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
बीते माह गोलागोकर्णनाथ में हुए रवि वर्मा हत्याकांड को लेकर वहां के कुर्मी समाज में मामले में गोला कोतवाल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी हुआ था। एसपी ने गोला के कोतवाल को वहां से हटकर निघासन का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।
निघासन के प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक पसगवां के पद पर भेजा गया है। अब तक पसगवां के प्रभारी निरीक्षक रहे इंद्रजीत सिंह को गोलागोकर्णनाथ का नया कोतवाल बनाया गया है। थानाध्यक्ष सिंगाही शिवाजी दुबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर सुंदरवल चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह को सिंगाही का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: कार सवारों ने नशा सुंघाकर छात्र का किया अपहरण