नैनीताल: अब नये वोटर कार्ड के लिए एक साल का इंतजार नहीं
On

नैनीताल, अमृत विचार। वोटर कार्ड बनाने के लिए नया आदेश जारी कर दिया गया है। इससे नये वोटरों को लाभ मिलेगा। पहले जो व्यक्ति 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरे कर लेता था वही वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता था। लेकिन अब चुनाव आयोग की ओर से जनवरी के बाद 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर माह में भी वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम सिंह रावत ने बताया कि पहले जनवरी महीने के बाद 18 साल पूरे करने वाले बहुत से युवाओं को वोटर कार्ड बनाने के लिए दूसरे साल जनवरी तक इंतज़ार करना पड़ता था। लेकिन अब युवाओं को इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। अब जो व्यक्ति 2023 अक्टूबर माह में 18 वर्ष के होने वाले हैं वह वोटर कार्ड बनाने के लिए अभी से आवेदन कर सकते हैं।