बाराबंकी में भारी बरसात से मौसम हुआ सुहाना, धान की फसल को मिली संजीवनी

बाराबंकी में भारी बरसात से मौसम हुआ सुहाना, धान की फसल को मिली संजीवनी

बाराबंकी, अमृत विचार। पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है गुरूवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और शाम सात बजे के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो देर रात चलता रहा। कभी हल्की तो कभी मूसलाधार बारिश से गली मुहल्लों में जलभराव की स्थिति बनी रही।  गुरुवार रात्रि बरसात होने की वजह से ज़िले भर में जन्माष्टमी के अवसर पर मनाए जा रहे कार्यक्रमों पर थोड़ा तो असर पड़ा लेकिन आस्था के आगे बरसात का असर दर्शकों और भक्तों को डिगा न सका। 

शुक्रवार सुबह से ही बदली छाई रही, सुबह दस बजे के आस पास हल्की बूंदाबांदी हुई और फिर साढ़े ग्यारह बजे के आस पास बादलों  की गरज चमक के साथ  मूसलाधार बारिश होने लगी जो लगातार एक घंटे तक चलती रही। किसानों का मानना है कि यह बारिश धान की फ़सल के लिए संजीवनी का काम करेगी। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने मौसम के मिजाज को ही बदल कर रख दिया। शनिवार को सुबह से लेकर खबर लिखे जाने तक कभी तेज तो कहीं हल्की फुहारों के साथ बरसात होती रही। 

इस बरसात से किसानों को जहां फसलों के लिए फायदा मिलेगा। वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली। लेकिन लगातार हो रही इस बरसात से शहर के तमाम मोहल्लों में जलभराव व कीचड़ जैसी स्थिति बन गई है। जलभराव से निपटने में नगर पालिका व पंचायतें नाकाम साबित हो रहीं हैं।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में बोले संजय निषाद - उपचुनाव प्रत्याशी के चेहरे पर ही लड़ा जाता है

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे