मुरादाबाद : कलमबंद हड़ताल कर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई
दीवनी कचहरी परिसर व कलेक्ट्रेट में जुलूस निकालकर नारेबाजी की

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में कलमबंद हड़ताल कर नारेबाजी करते अधिवक्ता।
मुरादाबाद। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को भी अधिवक्ता बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर न्यायिक कार्य से विरत रहे। जुलूस निकालकर नारेबाजी कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, महासचिव अभय कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद्र गुप्ता आदि के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी, कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस निकाला। नारेबाजी कर हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि अधिवक्ताओं पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा। कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़कर मामले में कड़ी कारवाई करे।
विरोध जताने वालों में सुनील कुमार सक्सेना, अमित सक्सेना, सीता सैनी, कमल कौशल सिंह, अलका शर्मा, हर स्वरूप सिंह, शैली शर्मा, खलील अहमद, अनिल यादव, जितेंद्र बहादुर, राजीव चौधरी, पारूल अग्रवाल, मुकेश वर्मा, नासिर हुसैन सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कॉलोनियों के नाम बदले, फिर खरीदारों का इंतजार