Video: आज तक नहीं देखा होगा सांप का ऐसा खतरनाक कांड, वीडियो देख थम जाएंगी सांसे 

Video: आज तक नहीं देखा होगा सांप का ऐसा खतरनाक कांड, वीडियो देख थम जाएंगी सांसे 

King Cobra Attack Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे किंग कोबरा के वीडियो देखने को मिलते हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे वायरल वीडियो होते हैं कि लोग डर जाते हैं। किंग कोबरा के हमले के बाद ज्यादातर लोगों को जिंदगी और मौत से लड़ना पड़ता है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

किंग कोबरा का खरतनाक कांड
वीडियो साफ तौर पर दिख रहा है कि एक खतरनाक किंग कोबरा सांप किसी घर के दिवार में जाकर छिप जाता है और फिर जब घरवालों को भनक लगी कि सांप छिपकर बैठा है तो उन्होंने स्नेक कैचर को खबर की। इसके बाद स्नेक कैचर घर के पिछले हिस्से में गया और फिर दीवार को तोड़ दिया। जिसके बाद वह किंग कोबरा सांप को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा। हालांकि, कुछ ही सेकेंड बाद किंग कोबरा सांप अचानक से बाहर निकल आया और सामने खड़े एक अन्य शख्स पर हमला कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि वह शख्स समय पर दूर भाग गया। 

https://www.instagram.com/reel/CwX42GRtepK/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐसे में वहां मौजूद स्नेक कैचर ने तुरंत ही सांप की पूंछ को पकड़ लिया। स्नेक कैचर ने सांप को पकड़ा और फिर अंदर छिपने की कोशिश करने वाले किंग कोबरा को बाहर निकालने का प्रयास किया। कुछ ही सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Snake Rescue Khargone ने शेयर किया, जिसपर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा, "हे!हे!हे प्रभु! हे हरीरामकृष्ण जगन्नाथ प्रेमानन्द। ये क्या हुआ।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेचारे की जान गले तक आ गई होगी। बस बाहर नहीं आया।" एक तीसरे यूजर ने लिखा, "बस इन्ही हरकतों की वजह से में अपने दोस्तों को किसी अच्छी जगह ले कर नहीं जाता।"

ये भी पढ़ें- गर्म दिनों में 87 प्रतिशत तक खिड़कियों के माध्यम से आती है गर्मी, जानिए क्या कहती है नई रिपोर्ट

ताजा समाचार