बाजपुर: दहेज के लिए विवाहिता से करी मारपीट में ससुरलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

बाजपुर: दहेज के लिए विवाहिता से करी मारपीट में ससुरलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

बाजपुर, अमृत विचार। दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर में नामजद पति समेत छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम नमूना भट्टपुरी निवासी शारती पंथवाल पुत्री स्व.पप्पू ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 31 मई 2022 को ग्राम व पोस्ट कल्लूवाला रेहड़ अफजलगढ़ जिला बिजनौर उप्र निवासी अरुण कुमार पुत्र स्व.शशि प्रसाद के साथ हुआ था जिसमें मायके वालों ने हैसियत के मुताबिक दान-दहेज एवं सोने व चांदी के जेवरात तथा दो लाख रुपये की नकदी उपहार स्वरूप दी थी।

आरोप है कि विवाह के प्रथम दिन से ही पति अरुण कुमार, सास सावित्री देवी, जेठ ललित मोहन, जेठानी सुमन पंथवाल, ननद गीता व ननदोई विपिन आदि कम दहेज लाने का ताना देकर परेशान करने लगे तथा मायके से दहेज में चार पहिया गाडी एवं सोने की मोटी चेन की मांग करने लगे।

इसको लेकर समय-समय पर उसके साथ मारपीट भी की गई तथा घर से निकलने पर भी पाबंदी लगा दी। जरूरत की चीजों से तंग व परेशान किया जाने लगा। जब वह तीन माह की गर्भवती हुई तो आरोपित गर्भ की जांच कराने के लिए दबाव बनाने लगे मना करने पर मारपीट की गई।

दो जनवरी को उसे जान से मारने की प्रयास किया जिसके चलते उसने किसी तरह मायके वालों तक खबर पहुंचा दी। अगले दिन 3 जनवरी को पीड़िता की बहन व भाई उसे बदहवाश हालत में मायके ले आए। उसने एक जून को पुत्री को जन्म दिया। ससुराल से कोई भी भी उसे देखने नहीं आया।

आरोपी झूठा केस बनाकर अपने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजकर तलाक देने के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि वह अपने ससुराल जाना चाहती है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद पति समेत छह ससुरालियों के विरुद्ध धारा 3/4, 323, 498ए, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: काशीपुर: उत्तराखंड में अंतर्राज्यीय वाहन चोर को कार चोरी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने धरा