County Championship : केंट के लिए गेंदबाजी करेंगे युजवेंद्र चहल, बोले- इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती

County Championship : केंट के लिए गेंदबाजी करेंगे युजवेंद्र चहल, बोले- इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती

लंदन।  एशिया कप और आगामी वनडे विश्वकप के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा नकारे जाने के बाद भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में तीन मैचों के लिए केंट के लिए अनुबंध किया है। हालांकि अभी उन्हें इसके लिए ज़रूरी संस्थाओं से अनुमति लेनी होगी।

क्लब ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि चहल नॉटिंघमशायर और लैंकशायर के ख़िलाफ़ केंट के शेष दो घरेलू चैम्पियनशिप मैचों के साथ-साथ समरसेट के ख़िलाफ़ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। चहल ने बयान में कहा,  इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है और मैं इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।

केंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउटन ने कहा,  सीज़न के आख़िरी तीन चैंपियनशिप मैचों के लिए युज़वेंद्र के जैसे क्वालिटी स्पिनर को टीम में शामिल करके हमें ख़ुशी हो रही है, जबकि मैट पार्किंसन अगले साल तक हमारे लिए उपलब्ध नहीं होंगे और हामी क़ादरी हाल ही में घायल हो गए हैं। चहल इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने के लिए उत्सुक हैं। केंट ने सीज़न की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की सेवाओं का भी लाभ उठाया था। उन्होंने जून-जुलाई में पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने आठ पारियों में 13 विकेट लिए। न्यूज़ीलैंड के बेन लिस्टर इस समय केंट रोस्टर में दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। 

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : क्रिकेट फैंस को BCCI का बड़ा तोहफा, वर्ल्ड कप के लिए जारी करेगा चार लाख टिकट