श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही गूंजे जयकारे, महिलाओं ने गाये मंगलगीत

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही गूंजे जयकारे, महिलाओं ने गाये मंगलगीत

प्रतापगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धाभाव के साथ बुधवार को मनाया गया। आधी रात को श्रीकृष्ण जन्म के साथ ही मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। घर-घर सजी मनोहारी झांकियों में बाल गोपाल की आरती उतारकर बधाइयां दी गईं। बुधवार सुबह से ही कान्हा के जन्म की तैयारियां शुरू रही। 

शहर से लेकर गांव तक घरों में लोगों ने आकर्षक झांकियां सजाईं। दिन ढलते ही कान्हा के प्राकट्य का इंतजार शुरू हो गया। झांकियां सजाकर महिलाओं ने बाल गोपाल का पूजन शुरू किया। गोपाल मंदिर में श्रीकृष्ण के मनोहारी स्वरूप का आकर्षक श्रृंगार किया गया। शाम होते ही महिलाओं ने ढोलक की थाप पर कृष्ण भजन गाकर पूजन किया।

पुलिस लाइन में आज मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 
पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। पूजन अर्चन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, झांकी निकाली जाएगी। इसके अलावा सभी थानों में भी जन्माष्टमी गुरुवार को मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-हापुड़ में लाठीचार्ज मामले में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों पर मुकदमा