बहराइच : मवेशी खेत में गया तो कहे अपशब्द
बहराइच, अमृत विचार। जिले के तिगड़ा गांव निवासी एक किसान के खेत में मंगलवार को पाटीदारों का मवेशी चला गया था। फसल नुकसान होने पर किस ने पाटीदारों को अपशब्द कहा इससे नाराज लोगों ने मारपीट करते हुए सीने पर भाले से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम तिगडा गांव निवासी सतीश कुमार अवस्थी पुत्र शिवदानी अवस्थी के खेत में पाटीदार का मवेशी मंगलवार को घास चर रही थी। खेत में मवेशी को देख सतीश कुमार ने पाटीदारों को अपशब्द कहे। इसके बाद शाम को वह खेत देखने पुनः गया तो विपक्षी मायाराम, रमेश और जानकी प्रसाद ने मारपीट की। इसके बाद युवक पर हमला कर सीने पर भाला मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक के पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : जिले में 1700 शौचालयों का नहीं हो रहा है इस्तेमाल