संभल: मिलावट के 41 मामलों में 17.75 लाख से अधिक का जुर्माना

संभल, अमृत विचार। जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ के मामलों में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। अपर जिलाधिकारी ने अगस्त में ऐसे 41 मामलों में सुनवाई के बाद 17.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना की कार्रवाई से मिलावटखोरों में खलबली का माहौल है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवर्तन दल ने छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे। थाना चंदौसी, असमोली, संभल, बनियाठेर, नखासा, रजपुरा, बहजोई, गुन्नौर, जुनावई क्षेत्र से लिए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल की प्रयोगशाला में जांच कराई गई तो फेल हो गए।
इनमें सरसों का तेल, मैदा, रिफाइंड, अरहर दाल, मिश्रित दूध, बर्फी, पनीर, सूजी, मावा, काला नमक आदि खाद्य पदार्थ रहे। अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अदालत में 41 मामलों को लेकर वाद योजित हुए। अपर जिलाधिकारी ने सुनवाई करते हुए 17.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। तहसीलों को टीमें लगाकर दुकानदारों से जुर्माना राशि वसूल करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- संभल: जिला अस्पताल में उपचार कराने आए बुखार पीड़ित वृद्ध की मौत