लखीमपुर-खीरी: केंद्रीय मंत्री का राहुल पर हमला, बोले कहीं 53 साल में शादी होती है

लखीमपुर-खीरी: केंद्रीय मंत्री का राहुल पर हमला, बोले कहीं 53 साल में शादी होती है

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने निघासन के गांव लुधौरी में हुई एक जनसभा में राहुल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या 53 साल में शादी होती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने पलट वार किया है। उन्होंने कहा है कि सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले, जिसमें 72 छेंद हैं। 

यह वीडियो निघासन के गांव लुधौरी का बताया जा रहा है। शनिवार को लुधौरी में विकास कार्यों के लोकापर्ण करने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव प्रधानी का चुनाव नहीं जीत सकते हैं। वह अपने परिवार के दम पर हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बैठकों में चर्चा होती है कि इनको शादी कर लेनी चाहिए। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या 53 साल में शादी हो सकती है। आगे बोले कुछ बुढ्ढे समाज में शौकीन होते हैं। इस बात पर लोग ढहाके मारकर हंस पड़े। इधर केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पूर्व खीरी सांसद जफर अली नकवी के पुत्र कांग्रेस प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी ने एक वीडियो जारी कर पलटवार किया है। 

उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का एक विडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के लौह पुरुष राहुल गांधी के बारे में अपशब्द कह रहे हैं। सूप बोले तो बोले, यहां तो छलनी बोली, जिसमें जिसमें 72 छेंद हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस देश के सबसे बड़े जननायक हैं। खीरी सांद होने के बाद भी शहीद के बेटे के बारे में ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: ससुरालीजनों की पिटाई से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

 

 

ताजा समाचार

Hardoi News: हरदोई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला 11 वर्षीया छात्र का शव, 5 दिन से थी लापता
कानपुर में नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम 2024 का कानपुर पोस्टर लॉच कार्यक्रम...मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौजूद रहीं
वायनाड से प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, बोलीं- राजनीति में 35 साल का अनुभव
एंटनी ब्लिंकन के होटल के निकट मिसाइल को मार गिराया गया, तेल अवीव में बजे सायरन
कानपुर के गुजैनी हाईवे पर पेट्रोलियम से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराया...लगा लंबा जाम, चालक और खलासी नशे में मिले
Diwali Gift: UP में दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के मिलेगा बोनस, योगी सरकार ने किया ऐलान