झांसी पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के 29वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत
On
झांसी, अमृत विचार। राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल बुधवार को झांसी पहुंची। यहां वो बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के 29वें दीक्षांत समारोह में शिरकत कर रही हैं। दीक्षांत समारोह पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सरोकार थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान राज्यपाल ने 32 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण, कुलाधिपति रजत और कुलाधिपति कांस्य पदक वितरित किए। इसके साथ ही उपाधि और पीएचडी डिग्री प्रदान की। राज्यपाल ने निमरा खान को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया। इस दौरान निमरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विभाग के प्रोफेसर को दिया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में व्यापारी नेता कंछल के बेटे-बहू को 2 साल कैद...लखनऊ में प्लाट दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी का आरोप