कानपुर के गुजैनी हाईवे पर पेट्रोलियम से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराया...लगा लंबा जाम, चालक और खलासी नशे में मिले
On
कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी थानाक्षेत्र में बुधवार को हाईवे पर पेट्रोलियम से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
हिसार जिला निवासी जंग बहादुर चालाक है और खलासी निलेश कुमार दोनों लोग पेट्रोलियम से भरा टैंकर लेकर रांची जा रहे थे। गुजैनी के पास हाईवे पर टैंकर अनियंत्रित हुआ और दाएं तरफ डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी लेन पर पहुंच गया।
गनीमत रही कि उसे समय कोई और वहां नहीं निकल रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस और गुजैनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची पूछताछ के दौरान चालक और खलासी नशे में मिले पुलिस उन्हें थाने ले जा रही है।